क्या हो रहा वायरल-
KBC News Katihar नाम के फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एंकर बता रही है कि यास तूफान के बाद बिहार के दरभंगा में आसमान से एक खौफनाक प्राणी गिरा है, जिसे देख नासा भी दंग रह गया। नासा का कहना है कि ये प्राणी धरती के लिए एक बड़े खतरे का संकेत है। इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस जीव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिख रहे हैं- बिहार दरभंगा के शिवपुर गांव में आसमान से हवा और वारिस के साथ अजूबा जीव गिरा ग्रामीणों देखकर प्रशासन को सुचित किया NASA टीम को बुलाने पर पता चला कि यह जीव एलियन है आदमी को भीड़ देख झाड़ी में छिपने लगा घायल स्थिति में देखा गया । ईश्वर ने भविष्य के लिए कुछ अलग संकेत दिया।
क्या है सच-
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इस जीव के फोटो पिछले साल भी वायरल हुए थे।
सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि अकेले खेत में ना जाएं और सुरक्षित रहें सावधान रहें यह बहुत ही खतरनाक जानवर आया है गुजरात में
— Amit Kumar Vani (@AmitKumarVani2) September 9, 2020
Dear @RubikaLiyaquat @abpnewshindi
This is really pls find out pic.twitter.com/2GY4mEg4o9
आगे की पड़ताल में हमें वायरल तस्वीर Laira Maganuco नाम के फेसबुक अकाउंट पर मिली, जिसे 3 अक्टूबर 2018 को शेयर किया गया था। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि ये एक सिलिकॉन आर्टवर्क है।
फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि Laira Maganuco इटली की एक आर्टिस्ट है, जो सिलिकॉन से आर्टवर्क बनाती हैं।
वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहा जीव असल में न तो खतरनाक प्राणी है न ही एलियन। बल्कि यह सिलिकॉन से बना एक आर्टवर्क है।