(Photo:Screenshot of video shared by Khan GS Research Centre)
इस वीडियो में वे बताते हैं कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों में बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं। यहां पर विरोध प्रदर्शन करते बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए खान सर बोलते हैं कि बच्चे तुम पढ़ लो, वरना अपने अब्बा की तरह ही पंचर साटते रह जाओगे। खान सर वीडियो में आगे कहते सुने जा रहे हैं कि 18-19 बच्चे पैदा होंगे तो कोई बर्तन धोएगा, कोई बकरी काटेगा, कोई पंचर ही साटेगा।
I am not sure if this person is a Muslim or not but he is clearly Islamophobic.
— (@Ahmed_Brilliant) May 22, 2021
Need to sideline such vultures.#ReportOnKhanSir pic.twitter.com/IsI1bwaN5p
इसी वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ReportonKhanSir ट्रेंड करने लगा। कई ट्विटर यूजर्स ने वीडियो की आलोचना की और लोगों ने उन्हें संघी और इस्लामोफोबिक भी बता दिया।
We do not know whether this person is Muslim or not,
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) May 22, 2021
But Sanghi is definitely
#ReportOnKhanSir pic.twitter.com/uSlysQmlQ5
इसके बाद उनके नाम को लेकर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों का कहना है कि उनका असली नाम खान सर नहीं है और वो मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू हैं और असली नाम अमित सिंह है।
This is Amit Singh, not Khan sir
— Habib R Khan Azmi (@HABIBRKHAN1) May 27, 2021
#ReportOnKhanSir pic.twitter.com/145DD2E4XW
खान सर ने हाल में अपने एक वीडियो में अपने नाम को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की। इस वीडियो में खान सर ने स्पष्ट किया है कि उनका नाम अमित सिंह नहीं है। उन्होंने कहा कि खान उनका नाम नहीं है, बल्कि यह उनका सरनेम है।
हालांकि, चर्चा के दौरान खान सर ने ये साफ नहीं किया कि उनका असली नाम क्या है। खान सर ने कहा, अगर प्यार से पूछा जाता तो शायद मैं अपना नाम बता देता लेकिन अब अगर नाम बता दूंगा तो लोगों को लगेगा कि खान सर डर गया।
बता दें, पटना वाले खान सर यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर जीएस पढ़ाते हैं। पढ़ाने के अनोखे अंदाज को लेकर खान सर यूट्यूब पर बहुत ही कम समय में काफी मशहूर हो चुके हैं। खान सर का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center है। इस पर 9.46 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं।