वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर बुधवार को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। तिवारी पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज थे और अपने बेटे को विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिलवाना चाहते थे।
2014 चुनाव से पहले एनडी तिवारी की नजदीकी समाजवादी पार्टी के साथ भी बढ़ी थी। हाल ही में भी तिवारी ने निकटता बनाने की कोशिश की थी इसी कड़ी में उन्होंने मुलायम सिंह को पत्र लिखकर पार्टी की कमान अखिलेश को देने की अपील की थी।
हाल में, उत्तराखंड में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को तब करारा झटका लगा जब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी भाजपा में शामिल हो गए थे। राज्य के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 कांग्रेस एमएलए भी भाजपा में शामिल हो गए थे।
उत्तराखंड में फरवरी में चुनाव हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर और सबसे पुराने नेताओं में से एक का बीजेपी में चले जाना पार्टी को सवालों के घेरे में ला सकता है।