इस पर लगाना होगा मिस कॉल : सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) की सारी जानकारी जान सकते हैं। इसके लिए EPFO ने (011-22901406) नंबर जारी किया है। इसके लिए सिर्फ आपको रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल करना होगा। यह वह मोबाइल नंबर है जिस पर आपके पीएफ से जुड़ी सारी जानकारी आती है।
SMS से भी मिलेगा ब्योरा : SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा। जैसे ही इस नंबर पर आप मैसेज भेजेंगे, पीएफ ऑफिस आपको आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी भेज देगा।