उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण का दिन और समय तय हो गया है। खबरों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे। इस बार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी जुड़ेंगे।
पहले की तरह डिप्टी सीएम भी होंगे। केशवप्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव हार गए, लेकिन योगी सरकार की नई कैबिनेट में उनका नाम तय माना जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है। खबरों के मुताबिक दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम की जगह संगठन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।