लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पिछले 5 साल के दौरान किए गए विकास और जनकल्याण के कामों का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि पहले की सरकारों में मुख्यमंत्री अपने लिए मकान बनाते थे, लेकिन भाजपा सरकार में गरीबों के लिए मकान बनाए गए।
योगी ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वर्चुअल प्रचार अभियान का आगाज करते हुए कहा कि पहले की
सरकार में मुख्यमंत्री अपना मकान बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है। 5 साल पहले हमने अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया था। पिछले चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने जो वादे जनता से किए थे, उन सबको पूरा किया है।
सरकार में मुख्यमंत्री अपना मकान बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है। 5 साल पहले हमने अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया था। पिछले चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने जो वादे जनता से किए थे, उन सबको पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के अंदर संस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना के साथ सुरक्षित माहौल की स्थापना की है। योगी ने कहा, जो दंगाई पहले प्रदेश के अंदर दंगा करते थे, आज उनकी तस्वीर प्रदेश के चौराहों पर लगी है और दंगाइयों के हाथों हुए नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की गई है।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 1.56 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए है। इस दौरान 9 करोड़ लोगों आयुष्मान भारत योजना के जरिए 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है। साथ ही 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। चाहे भव्य और दिव्य कुंभ हो या अयोध्या में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम परिसर का पुनरुद्धार हो, हमने जो कहा वो करके दिखाया। प्रदेश में कोई दंगा फसाद नहीं, सबको सुरक्षा का माहौल दिया।