चुनाव प्रचार चाहे घर-घर जाकर हो या रैली के माध्यम से, सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो भूल ही जाइए। ऐसा ही अमित शाह के साथ भी हुआ। उनका प्रचार में चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
गृह मंत्री अमित शाह कैराना आए और मोहल्ला गुंबद में साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि राकेश गर्ग सन 2014 में बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने के बाद दहशत में पलायन कर अंबाला चले गए थे।
गृह मंत्री श्री @AmitShah कैराना, उत्तर प्रदेश में घर-घर संपर्क अभियान करते हुए। #हर_घर_भाजपा https://t.co/OQe2Ifmbno
— BJP (@BJP4India) January 22, 2022
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों और चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है। आज कैराना में अमित शाह की मौजूदगी में भारी भीड़ उमड़ी, जमकर नारेबाजी हुई और चुनाव आयोग की तमाम व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई।