पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने 19-11 से बढ़त बनाई। संदीप नरवाल ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपने रेडर्स के दम पर मैच में वापसी की और इसी वजह से वो दबंग दिल्ली को ऑल आउट करने के करीब आए। संदीप नरवाल ने एक बार टीम को बचाया, लेकिन अंत में हरियाणा स्टीलर्स को दिल्ली को ऑल आउट करने में कामयाबी मिली।
विकास कंडोला ने अहम मौके पर बोनस के साथ एक टच पॉइंट हासिल किया और फिर टैकल में नीरज नरवाल को भी आउट किया और हरियाणा ने करीबी अंतर से इस मैच को जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को मैच से 5 अंक मिले और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को सिर्फ एक पॉइंट मिला। यह इस सीजन में हरियाणा की 5वीं जीत है और दिल्ली की यह तीसरी हार है।