लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राज्य विधानसभा के लिए 101 उम्मीदवारों की चौथी सूची रविवार को जारी कर दी।
बसपा ने इस चुनाव में भी टिकटों के बंटवारे में 'सोशल इंजीनियरिंग' का सहारा लिया है। मायावती ने 87 दलितों, 97 मुसलमानों, 106 पिछड़े वर्गों और 113 अगड़ी जातियों को टिकट देने का फैसला लिया था। अगड़ी जातियों में 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 सीटों पर कायस्थ, वैश्य और पंजाबी उम्मीदवारों को लड़ाने की घोषणा की थी। (वार्ता)