नई दिल्ली। असहिष्णुता संबंधी शाहरुख खान के बाद पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया। जहां शाहरुख भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं, वहीं कांग्रेस समेत कई अन्य दल शाहरुख के समर्थन में खुलकर आ गए हैं।
इस बीच, फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने शाहरुख के बयान का समर्थन करते हुए कहा यह मुल्क किसी के बाप का नहीं है। हमें यहां रहने के लिए किसी के समर्थन और रहम की जरूरत नहीं है। इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए। दूसरी ओर राजद नेता लालू यादव ने भी शाहरुख का समर्थन करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रद्रोही बताया है।