
एजेंसी को जानकारी मिली थी कि तमिलनाडु से कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं और इसके बाद 7 मई को डीआरआई ने तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी और इसमें साथ लिया कोस्ट गार्ड का। 'सुजित' पर सवार होकर डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने कई दिनों तक तस्करों की आवाजाही पर नजर रखी और जल्दी ही नतीजे सामने आए।

लक्षद्वीप के पास अरब सागर में एजेंसी को 2 संदिग्ध बोट नजर आती हुई दिखाई दीं। दोनों बोटों को पकड़ा गया जिनके नाम थे प्रिंस और लिटिल जीसस। डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने दोनों पकड़ी गई बोट की तलाशी ली और उसमें बरामद हुई 218 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 1526 करोड़ रुपए है। सालभर की बात करें तो डीआरआई अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ चुकी है।