नई दिल्ली। दीपावली के महज कुछ दिन शेष रह जाने के बीच दिल्ली के मंत्रियों ने उन्हें इस मौके पर उपहार नहीं देने की अपील की है।
>
अपने कार्यालयों के बाहर आप मंत्रियों ने हस्तलिखित अपील चिपकवाई है जिस पर लिखा है कि देवी-देवताओं की मूर्तियां समेत दीपावली का उपहार देकर शर्मिंदा मत कीजिए।>
विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी मंत्रियों से अपने विभागों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अपनी कार्ययोजना सौंपने को कहा था। (भाषा)