अमृतसर पूर्व (अमृतसर)। अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के बाद पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट से चुनावी समर में हैं और इस दावे के साथ मैदान में डटे हैं कि उनका मिशन 'पंजाब बचाओ' है और वे राज्य को लूटने वाले बादल परिवार को सत्ता से बेदखल करने का इरादा रखते हैं।
अमृतसर पूर्व सीट को साल 2012 में अमृतसर उत्तर सीट से निकाला गया था और इस सीट पर 1,52,413 मतदाता हैं जिनमें 81,240 पुरुष और 71,173 महिला मतदाता शामिल हैं। पवित्र शहर अमृतसर के अन्य हिस्सों की तरह यह क्षेत्र भी भीषण ठंड से प्रभावित है हालांकि सिद्धू अपनी कहावतों और उक्तियों से लोगों में गर्माहट लाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने और इस सीट से चुनाव लड़ने वाले सिद्धू अपनी चुनावी सभाओं में बादल परिवार पर करारा प्रहार कर रहे हैं और 'भाग बादल भाग, कुर्सी खाली कर' जैसे जुमलों का प्रयोग कर रहे हैं। (भाषा)