मुंबई। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को कहा कि 100 बैंक नेशनल फिनांशल स्विच (एनएफएस) नेटवर्क से प्रत्यक्ष सदस्य के रूप में जुड़े हैं।
एनपीसीआई ने एक बयान में कहा है, आज तक एनएफएस में 745 सदस्य हैं जिनमें से 100 प्रत्यक्ष सदस्य व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित 645 उप-सदस्य हैं। नेटवर्क में 2,30,000 एटीएम हैं।
इस नेटवर्क के प्रत्यक्ष सदस्य वही हैं जो कि एनपीसीआई में क्लीयरिंग और सैटलमेंट में सीधे भाग लेते हैं। जो बैंक सीधे सदस्य हैं वह प्रायोजक बैंक के रूप में भी काम कर सकते हैं। (भाषा)