नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चर्चित इंटरव्यू करने वाले पत्रकार फरीद जकारिया उनके 'मुरीद' हो गए हैं। जकरिया ने पहले मोदी को कम करके आंका था लेकिन मिलने के बाद उनके विचार बिल्कुल बदल गए।
जकारिया के अनुसार मोदी दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार होना चाहते हैं। वह एक ऐसे नेता हैं जो भूत की जगह भविष्य की ओर देखते हैं'।
गौरतलब है मोदी ने शुक्रवार को सीएनएन को यह साक्षात्कार दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिमों की देश भक्ति पर शक नहीं किया जा सकता वह देश के लिए जिएंगे और देश के लिए मरेंगे।