नई दिल्ली। असहिष्णुता को लेकर देश में चल रही बहस के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर जमकर हमला बोला है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपना ट्वीट वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मेरे मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेरे ट्वीट को गलत समझा गया।

भाजपा महासचिव ने सवाल किया कि जब 1993 में बॉम्बे में सैकड़ों लोग मारे गए तब शाहरुख खान कहां थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख कहां थे?
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आज सारी दुनिया भारत व उसके नेतृत्व का मान कर रही है, ऐसे में यहां असहिष्णुता बढ़ने की बात करना, दुनिया के समक्ष भारत को कमजोर करना होगा।'