नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक, कोरोनावायरस, संसद, बाढ़ समेत इन खबरों पर 4 अगस्त, बुधवार को रहेगी सबकी नजर...
11:54AM, 4th Aug

-पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:52AM, 4th Aug

09:59AM, 4th Aug

-86 किग्रा वर्ग में भारत के दीपक पुनिया भी सेमीफाइनल में पहुंचे।
-19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2 . 8 से हार गई।
09:55AM, 4th Aug
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,625 नए मामले आने और 562 लोगों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,17,69,132 हुई, मृतकों की संख्या 4,25,757 पर पहुंची।
India reports 42,625 new #COVID19 cases, 36,668 discharges & 562 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) August 4, 2021
Total cases: 3,17,69,132
Total discharges: 3,09,33,022
Death toll: 4,25,757
Active cases: 4,10,353
Total Vaccination: 48,52,86,570 (62,53,741 in last 24 hours) pic.twitter.com/eVeNxdlclt
09:22AM, 4th Aug

09:21AM, 4th Aug
