कितनी है कीमत : Infinix Smart 6 को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (Entry Level Smartphone) में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत मात्र 7,499 रुपए है और इसमें 2GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 6 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में Anti Bacterial बैक पैनल दिया गया है।
खास है सिक्योरिटी फीचर : सिक्योरिटी के मामले में भी यह स्मार्टफोन काफी खास है कि इसमें यूजर्स को रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा जिसकी मदद से फोन को चंद सेकंड में अनलॉक कर सकते हैं। एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित यह स्मार्टफोन Polar Black और Heart of Ocean कलर वेरिएंट में उलपब्ध होगा।
खास है प्रोसेसर : Infinix Smart 6 में 6.82 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।
बैटरी को लेकर बड़ा दावा : स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर लंबे समय का बैकअप दे सकती है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का मेन कैमरा 8MP का है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।