हालांकि इसके बाद वह मैदान पर एक्शन में सिर्फ फील्डिंग करते हुए ही दिखाई दिए। कप्तान रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर को गेंद नहीं थमाई। जयपुर की पिच पर शुरुआत से ही ओस आ गई थी। इस कारण धीमी गेंदबाजी करने वाले अय्यर को गेंद थमाना खतरों से खाली नहीं था। अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता के लिए 3 विकेट चटकाए थे।
उनको उम्मीद थी कि गेंदबाजी में नहीं तो कम से कम बल्लेबाजी में तो उनको मौका मिलेगा। लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ और रोहित शर्मा और केएल राहुल ही मैदान पर उतरे।
केएल राहुल और रोहित शर्मा ने एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए। वहीं रोहित शर्मा जब आउट हुए तो उनकी जगह पर विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर आए।
सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से अर्धशतक बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच में रोमांच आ गया। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह भी 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
ऐसे में क्रीज पर आए वेंकटेश अय्यर उन्होने सिर्फ 2 गेंदे खेली पहली पर चौका लगाया और अगली गेंद पर वह आउट हो गए। इस तरह से वेंकटेश अय्यर का डेब्यू मिला जुला रहा। क्योंकि उनके 4 रनों से टीम इंडिया जीत के करीब पहुंची, भले ही वह बड़ा स्कोर ना बना पाए हों।