इसके बाद कोरिया की सोही ली और सियुंगचैन शिन ने भारत की श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंधि को 21-13, 21-12 से हराकर कोरिया की बढ़त को 2-0 कर दिया।किम गा-युन ने ने आकर्षी कश्यप के ख़िलाफ़ 21-10, 21-10 की आसान जीत के साथ कोरिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी।
तनीषा क्रैस्टो और ट्रीसा जॉली की होनहार युवा महिला युगल टीम को किम हे जियोंग और कोंग ही योंग के खिलाफ सीधे गेमों में 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिम यु जिन ने अश्मिता चालिहा को 21-12, 21-17 से हराकर भारत पर दक्षिण कोरिया की क्लीन स्वीप पर मुहर लगा दी।
भारत और कोरिया ने कनाडा और अमेरिका को ग्रूप स्टेज के शुरुआती मुकाबलों में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपने लिये जगह सुनिश्चित की थी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर कोरिया ने उबेर कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।पिछले वर्ष आर्हस, डेनमार्क में हुए उबेर कप 2020 में भारतीय महिला टीम क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयी थी।(वार्ता)