जहां तक कोहली का सवाल है तो उनके रहते हुए भारत ने 11 टेस्ट मैच जीत दर्ज की जिसमें उन्होंने 45 .21 की औसत से 633 रन बनाए। कोहली को हालांकि दस मैचों में हार भी झेलनी पड़ी जिनमें वह 27.70 की औसत से 554 रन ही बना पाए। (भाषा)
और भी पढ़ें : |