इस हार के बाद दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बहुत निराश दिखे। वो मैदान पर ही लेट गए और खूब रोए। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज और उनके दोस्त शिखर धवन पृथ्वी के पास गए और उनको संभाला। ड्रेसिंग रूम में भी रोते नजर आए पृथ्वी ड्रेसिंग रूम में भी उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे।
उऩके अलावा अन्य खिलाड़ियों की भी काफी निराश दिखे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। डगाउट में ऋषभ पंत भी काफी मायूस दिख रहे थे।दिल्ली Vs कोलकाता, क्वालिफायर-2:राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर दिलाई KKR को रोमांचक जीत, तीसरी बार फाइनल में पहुंची कोलकाता
— Shubham Yadav( Dainik Bhaskar) (@shubham00211591) October 13, 2021
#sad#prithvi#shaw#crying# pic.twitter.com/1qrFHiBzAf
अगले सत्र में अधिकांश खिलाड़ियों को फिर इसी टीम में देखना चाहूंगा : पोंटिंगRicky Ponting picks up a heartbroken Rishabh Pant from the dugout, puts an arm around his shoulder and has some words with him.
pic.twitter.com/HqRu82Imgd — Smrutiranjan Panda (@Smrutir64331927) October 13, 2021
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को पता है कि आईपीएल की नीलामी में उनकी टीम तीन या चार खिलाड़ियों को ही बरकरार रखेगी लेकिन उन्होंने कहा कि संभव होने पर उन्हें अगले सत्र में भी इसी टीम के साथ लीग में उतरने पर कोई ऐतराज नहीं है ।
पोंटिंग ने स्वीकार किया कि बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी टीम को उन्नीस साबित कर दिया।
उन्होंने मैच के बाद कहा , ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी को इसी टीम में फिर देखना चाहूंगा । यह शानदार टीम है और खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोचों ने बेहतरीन काम किया है । हमारे प्रदर्शन से ही पता चलता है।
पोंटिंग ने कहा , इस तरह से सत्र का अंत होना निराशाजनक है । हमें पता है कि तीन या चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जायेगा । अधिकांश खिलाड़ी फिर नीलामी में जायेंगे और मैं कोशिश करूंगा कि इनमें से अधिकांश फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हो सके । मैने इनके साथ पिछले तीन सत्र का काफी लुत्फ उठाया है।So close... yet so far #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #KKRvDC pic.twitter.com/uj2rdcJDGM
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2021
आस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर ने कहा , इन सभी को या अधिकांश को फिर दिल्ली कैपिटल्स में वापिस लाना मेरा लक्ष्य होगा।
केकेआर के हाथों हार के लिये उन्होंने रन नहीं बन पाने को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि पावरप्ले से ही सब कुछ बदल गया।
उन्होंने कहा ,अगर पूरे सत्र का आकलन करूं तो यही एक मैच था जिसमें हम खराब खेले । हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावरप्ले में रन नहीं बनाये । मध्यक्रम में विकेट लगातार गिरते रहे।