बेंगलुरु। कर्नाटक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने कथित रूप से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े रहने के आरोप में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार छह लोगों को शनिवार को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों से शुक्रवार देर रात मादीवाला क्षेत्र के फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पूछताछ की गई। इसके बाद इन्हें आज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। (वार्ता)