
परदेशीपुरा की क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन और कालानी नगर की रहने वाली मेघा की मंगलवार को शादी थी। उनकी बारात क्लर्क कॉलोनी से मदन महल के लिए निकली थी, लेकिन जैसे ही बारात सफेद मंदिर तक पहुंची, तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में सभी मस्ती के मूड में आ गए। कुछ बाराती डांस करते हुए चले, जबकि बाकी लोग दूल्हे समेत तिरपाल ओढ़कर आगे बढ़े।