ND
NDयदि आपने प्लांट को किसी पानी के कंटेनर या बोतल अथवा वॉस में लगाया है तो उसका पानी हर सप्ताह बदलें। ध्यान रहे कि बोतल या कंटेनर में पानी ऊपर तक न भरें, कुछ हिस्सा खाली रहने दें।
अच्छी ग्रोथ और पोषण के लिए मिट्टी में खाद डालें और प्लांट को हल्की धूप में रखें।
इसे सहारा देने के लिए मॉसस्टिक का प्रयोग करने से इसकी ग्रोथ तो अच्छी होगी ही खूबसूरती भी बढ़ जाएगी, क्योंकि इसकी जड़ों को मॉस से भी पोषण मिलने लगेगा।
मनीप्लांट के पत्तों में गंदगी इकट्ठा न होने दें। पत्तों में जमी धूल को गीले कपड़े से पोछें या स्प्रे करें।