फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के बीच सलमान खान, कैटरीना कैफ और फिल्म की टीम ने तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्री मेहमत नूरी इरसॉय से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर को सलमान और कटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Yeni projeleri için ülkemizde bulunan Bollywood'un ünlü oyuncuları Salman Khan ve Katrina Kaif ile bir araya geldik.
— Mehmet Nuri Ersoy (@MehmetNuriErsoy) September 3, 2021
Türkiye çok sayıda uluslararas sinema projesine ev yapmaya devam edecek. pic.twitter.com/5khIHGt3gY
तुर्की के मंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हमारी मुलाकात बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ से हुई, जो अभी हमारे देश में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। तुर्की इसी तरह इंटरनेशनल सिनेमा प्रोजेक्ट्स की मेजबानी करता रहेगा।
इन तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक सूट और कैटरीना बेज टॉप और ब्लैक पैंट्स में दिख रही हैं। टाइगर 3 का रूस शेड्यूल पूरा करने के बाद, सलमान और कैटरीना अगले शेड्यूल के लिए तुर्की के लिए रवाना हुए थे।