अब इन खबरों पर खुद तमन्ना भाटिया ने अपना रिएक्शन दिया है, साथ ही अपनी शादी के बारे में लोगों को सच्चाई भी बताई है। खबरों के अनुसार तमन्ना ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा कि वह इन दिनों अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं और इतनी जल्दी उनका शादी करने का कोई भी प्लान नहीं है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तमन्ना और अब्दुल की जो तस्वीरें वायरल हो रही है वो साल 2017 में दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान की है, जिसमें दोनों को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।

बीते दिनों भी मीडिया द्वारा इस तरह के सवाल पर तमन्ना ने कहा था, किसी दिन एक्टर, किसी दिन क्रिकेटर और किसी दिन कोई डॉक्टर। जब इसी तरह से आपको मेरे लिए किसी एक को तय करना है तो करते रहिए। मैं इस पर क्या बोलूं।