सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और करोड़ों की हेराफेरी करने का आरोप है। इसके साथ ही अब उनके ड्रग्स रैकेट में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
हाल ही में खबरें आई की रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। अब खबर आ रही है कि जांच एजेंसी ने रिया का फोन क्लोन किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एनसीबी अब दीपेश सावंत को समन करेगी। दिपेश सुशांत के हाउसहेल्प हैं। रिया के कुछ चैट्स वायरल हो चुके हैं, जिनमें उन्होंने ड्रग्स के बारे में बात की थी। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान रिया कह चुकी हैं कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लीं और वह टेस्ट के लिए तैयार हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तब से NCB भी जांच कर रही है। खबरों के अनुसार शौविक चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उसने अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिए ड्रग्स की खरीद की है।