
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं हैं, लेकिन ये थोड़ा स्पेशल होगा क्योंकि यह शादी के बाद मेरी पहली दिवाली है, जहां लज़ीज़ खाना और ढेर सारी मिठाइयां होंगी। दिवाली के साथ ही मुझे लगता है कि लोगों को ये समझना चाहिए और पर्यावरण सुरक्षा में हिस्सा लेना चाहिए और पटाखे नहीं जलाना चाहिए।

मुझे अपने घर को सजाना, दीये जलाना और रंगोली बनाना पसंद है, क्योंकि मेरा मानना है कि दिवाली खुशियां, उमंग और सकारात्मकता की भावना जगाती है। हर साल की तरह इस साल भी धनतेरस पर घर में पूजा होगी। मैं सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं।"

हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए और ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो। तो आइए खुशियां मनाकर और दूसरों की ज़िंदगियों को रोशन करके सही मायनों में दिवाली का यह त्यौहार मनाएं। आप सभी को सुरक्षित और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं।"

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी ड्रामा 'कामना : जहां होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना-सामना' में आकांक्षा का रोल निभाने जा रहीं चांदनी शर्मा ने कहा, मैं सभी को खुशहाल और हरी-भरी दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं। एक उथल-पुथल भरे साल के बाद हम मजबूती के साथ इस मुश्किल से बाहर निकले हैं और मानवता की ताकत में हमारा विश्वास और पक्का हुआ है।
उन्होंने कहा, इस दिवाली आइए अपने अंदर की बुराइयों को जलाएं और सभी के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करें। मुझे उम्मीद है कि लोग पटाखों से नहीं बल्कि दीये जलाकर दिवाली मनाएं, मिठाइयां खाएं और अपनों के साथ बढ़िया वक्त बिताएं। यह जरूरी है कि हम सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें, भले ही यह मिलने-जुलने का समय क्यों ना हो। मेरी ओर से सभी को हैप्पी दिवाली।
शो 'कामना' में मानव का रोल निभाने जा रहे अभिषेक रावत ने कहा, इस दिवाली मैं लोगों को उम्मीद, ताकत और हिम्मत की शुभकामना देना चाहता हूं। हम सभी बड़े मुश्किल दौर से गुजरे हैं और मजबूती के साथ इससे बाहर निकले हैं। यह एक खुशी का मौका है और मैं कामना करता हूं कि दीयों की रोशनी के साथ हमारी जिंदगियां और उज्जवल हों और हमारे दिल खुशियों से भर जाएं। मैं आप सभी से गुजारिश करना चाहूंगा कि पटाखे ना जलाएं और अपने परिवार के साथ एक सुरक्षित और हरी-भरी दिवाली मनाएं। दीपावली पर मेरी ओर से सभी को खुशहाली और समृद्धि की शुभकामनाएं।
'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहे हितांशु जिंसी ने कहा, दिवाली रोशनी और खुशी का पर्व है। मैं इस दिवाली को अपने पूरे परिवार के साथ मनाने के लिए उत्सुक हूं। मुझे याद है कि बचपन में मुझे पटाखे फोड़ना बहुत पसंद था, लेकिन अब मैं ऐसा करने से परहेज करता हूं। अंत में, मैं अपने सभी फैंस को एक खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।