यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और जावेद जाफरी भी दिखेंगे। बीते दिनों इस फिल्म के लीड कलाकारों के पोस्टर सामने आए थे।
वहीं अब मेकर्स ने सैफ अली खान के बर्थडे के दिन इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
Bajega bhooto ka band, jab aayenge Vibhooti and Chiraunji in their van. #BhootPolice trailer arriving on 18th August. Stay tuned! #DisneyplusHotstarMultiplex
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 16, 2021
#SaifAliKhan @arjunk26 @Asli_Jacqueline @yamigautam @jaavedjaaferi pic.twitter.com/ZcbnASuley
इस वीडियो को शेयर करते हुए डिज्नी पल्स हॉटस्टार ने लिखा, बजेगा भूत का बैंड, जब आएंगे विभूति और चिरौंजी अपनी वैन में। भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को आ रहा है। बने रहें।
बता दें कि इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। वहीं रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।