इस टीजर में नानी अपने ऑन-स्क्रीन किरदार को पेश करते हुए दर्शकों को एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाने का संकेत दे रहे हैं। नानी-स्टारर यह फेमिली ड्रामा अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 सितंबर, 2021 से अपने खास वैश्विक प्रीमियर के लिए तैयार है।
we are ready with our to welcome @NameIsNani
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 27, 2021
Meet #TuckJagadishOnPrime, Sept 10@riturv @aishu_dil @IamJagguBhai @DanielBalaje @Shine_Screens @ShivaNirvana @sahugarapati7 @harish_peddi @MusicThaman @adityamusic @sahisuresh @praveenpudi @IamThiruveeR @GopiSundarOffl pic.twitter.com/NLL0DMYJf1
शिव निर्वाना के द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गारापति और हरीश पेड्डी ने बनाई है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, थिरुवीर, वैष्णवी चैतन्य, देवदर्शिनी और डेनियल बालाजी के साथ नानी, रितु वर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।