Photo - Instagram
बीते दिनों एसआईटी टीम ने आर्यन खान को पूछताछ के लिए समन भेजा था। अब मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन भेजा है। बताया जा रहा है कि समन मिलने के पूजा ददलानी ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए और समय की मांग की है।
बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि पूजा ददलानी ने आर्यन को बचाने के लिए पैसे ऑफर किए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम ने उन्हें समन किया। मुंबई पुलिस किरण गोसावी के एक्सट्रोशन मामले की जांच कर रही है।

सैम का कहना था कि ददलानी ने केस के गवाह केपी गोसावी को 50 लाख रुपए दिए थे। जब उसे (सैम डिसूजा) इस बारे में पता चला तो रकम वापस ददलानी को लौटा दी गई। प्रभाकर सैल ने अपने शपथ पत्र में गोसावी को लेकर कहा था कि वह 3 अक्टूबर को पूजा ददलानी और सैम डिसूजा से मिला था।