पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका है। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो में पहले ही दिन से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं 'संडे का वार' में करण जौहर का भी एंग्री अवतार देखने को मिला है।
वहीं जब शो के होस्ट करण जौहर से जब पूछा गया कि उनके साथ वह किस एक्टर को को-होस्ट के तौर पर मेजबानी करते देखना चाहेंगे तो इस पर करण ने रणवीर सिंह का नाम लिया। करण जौहर ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों रणवीर सिंह शो को को-होस्ट करने के लिए एकदम परफेक्ट है।

इससे पहले जब करण से पूछा गया था कि अगर वह बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट होते तो क्या करते? इस पर उन्होंने कहा था कि मैं बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा होता तो हमेशा ओवरड्रेस होकर रहता। जब मैं सो रहा होता तब भी, जिससे मैं हमेशा हेडलाइन्स में रहता।