बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। बीते दिनों खबर आई थी कि वह ब्रिटिश वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के हिन्दी रीमेक के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे। ताजा खबरों की माने तो इस वेब सीरीज से रितिक रोशन अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज के लिए मेकर्स उन्हें 75 करोड़ रुपए देने को तैयार थे लेकिन रितिक रोशन ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। अब द नाइट मैनेजर रीमेक में आदित्य रॉय कपूर की एंट्री हुई है। यह आदित्य रॉय कपूर की पहली वेब सीरीज होगी।

इस वेब सीरीज को मेकर्स अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट करेंगे, जिसके लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है। द नाइट मैनेजर का डायरेक्शन संदीप मोदी करेंगे।