एक बार फिर से दोनों की धुंआधार जोड़ी इस फेस्टिव सीजन करेगी कमाल जो होगा इस दीवाली पर सबसे बड़ा धमाका। क्यूंकि रितिक खुद कह रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का।
बहुत ही कम मौका होता हैं जब रितिक अपने डांस के जलवे दिखाते हैं। लेकिन जब बात खास सरप्राइज की हो और गायक शंकर महादेवन के साथ काम करने की बता हो तब रितिक अपने पूरे मस्ती में आ ही जाते हैं और यही अंदाज़ दिख रहा हैं आनेवाले इस वीडियो में।
15 सेकंड के टीज़र में रितिक के इस धमाल को देखकर आप कहेंगे कि सेलिब्रेशन तो बनता हैं। रितिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली कान के साथ नजर आने वाले हैं।