बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। एनसीबी की टीम ने बीते दिनों आर्यन को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी के आरोप में हिरासत में लिया था। आर्यन इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारे उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। रितिक रोशन, फराह खान, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी और सुचित्रा कृष्णमुर्ति जैसे कई सितारों ने खुलकर किंग खान के बेटे का सपोर्ट किया है। वहीं सलमान खान भी आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख के घर पहुंचे थे।
He came faced & achieved a conquest unparalleled. Hv known @iamsrk for long to know hardships won't deter his soul. As the world teaches his young boy thru wounds, am sure the fighter's son will definitely fight back. Blessings to the young man.
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) October 10, 2021
अब राज बब्बर भी आर्यन खान के सपोर्ट में आगे आए हैं। राज बब्बर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनके बेटे का समर्थन करते हुए पोस्ट लिखा है। राज बब्बर ने लिखा, वे यहां आए, उन्होंने चीजों का सामना किया और उसमें सफलता भी हासिल की है।
राज बब्बर ने लिखा, मैं शाहरुख खान को बहुत दिनों से जानता हूं। उनकी अच्छाईयों को जानता हूं, ये कठिनाईयां उन्हें हिला नहीं सकती। दुनिया उनके बेटे को मुश्किलों के जरिए सीख दे रही है। मुझे मामूल है कि वो एक योद्धा का बेटा है और वो जरूर पलटकर लड़ाई करेगा। उसके लिए मेरे दिल से दुआ है।
ALSO READ:
ड्रग्स केस : आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा, 13 अक्टूबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
ड्रग्स केस : आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा, 13 अक्टूबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
गौरतलब है कि मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।