वहीं करण जौहर की फटकार सुनकर दिव्या अग्वाल की आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, दिव्या के व्यवहार ने करण को काफी नाराज कर दिया। बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद से ही दिव्या कई बार यह कहती नजर आई कि उन्हें इस शो की ज़रुरत ही नहीं है।
प्रतीक सजपाल से झगड़ें के दौरान भी दिव्या ने कहा था कि जब करियर गिर रहा होता है तभी बिग बॉस की जरूरत नहीं होती है। मुझे इस शो की जरूरत नहीं है। मुझे ये शो पसंद हैं।
करण जौहर ने दिव्या की क्लास लगाते हुए कहा, अगर उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है तो वो क्यों यहां आई हैं? ये कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। अगर उन्हें शो की जरुरत नहीं तो वो ये शो छोड़कर जा सकती हैं।
हालांकि दिव्या ने शो नहीं छोड़ा लेकिन यह सुनकर उनकी आंखों में आंसू जरूर आ गए। बीते एपिसोड में उर्फी जावेद को शो से बाहर कर दिया गया है। इस शो से बाहर होने वाली उर्फी जावेद पहली कंटेस्टेंट बनी हैं।