उमर रियाज के शो से बाहर होने पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी हैरान है। यह एविक्शन इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि उमर ने टिकट टू फिनाले जीता था और गेम के वीआईपी मेंबर बन गए थे।
उमर के भाई असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक पोस्ट जारी किया है। असीम रियाज ने लिखा- अच्छा खेला उमर रियाज लव यू भाई।'
They do what they wana do .... votes krwao or fir nikal do .... or bash kar karke mental health bhi khraab kar do ..... well played umar @realumarriaz
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 7, 2022
हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा, वे वही करते हैं जो वे करना चाहते हैं… वोट करो या फिर निकाल दो…. या फिर मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर दो… अच्छा खेला उमर।
असिम और हिमांशी के ट्वीट से साफ है कि उमर रियाज घर में फिजिकल होने की वजहसे घर से बेघर हो गए हैं। एक टास्क के दौरान उमर का प्रतीक सहजपाल के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुच गई थी। बिग बॉस ने उमर को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी और नॉमिनेट कर दिया था।