बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला है। कंगना रनौट को चौथी बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष को फिल्म 'असुरन' और मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोसले' के लिए दिया गया है। हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार साल 2019 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म के पुरस्कार मिला है।
इसके अलावा फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिला है। गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में 'एन इंजीनियर ड्रीम' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है।