‘खट्टा मीठा’ की नायिका त्रिशा कृष्णन ने सोचा था कि इस फिल्म से वे बॉलीवुड में भी छा जाएँगी, लेकिन फिल्म की असफलता ने उनका दिल तोड़ दिया। साथ ही उनके अभिनय की भी आलोचना हुई और उन्हें दु:खी होने की एक और वजह मिल गई।
ित्रशा कोशिश कर रही हैं कि इन आलोचनाओं को वे सकारात्मक रूप में लें। एक बार फिर प्रयास करें। श्रीदेवी की भी पहली हिन्दी फिल्म असफल हुई थीं। दूसरी फिल्म की सफलता के बाद वे सीधे नंबर वन के सिंहासन पर विराजमान हो गईं। शायद त्रिशा उनसे प्रेरणा लें। और भी पढ़ें : |