बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो अक्षय कुमार की मूवी बेलबॉटम को 27 जुलाई को प्रदर्शित करने का ऐलान हो चुका है। अब यह सिलसिला शुरू ही होने वाला है। महीनों से अटकी सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट भी सामने आ सकती है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सूर्यवंशी को 13 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है। इसमें भी अक्षय कुमार हैं। यह माना जा रहा था कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होगी तो पहला नंबर सूर्यवंशी का होगा, लेकिन बेलबॉटम ने बाजी मार दी।

गौरतलब है कि सूर्यवंशी जब रिलीज के लिए रेडी थी तब बेलबॉटम का नामोनिशान नहीं था, लेकिन इस फिल्म को अनाउंस होते ही कोरोनाकाल में ही शूट कर रिलीज कर तैयार कर दिया गया। यही नहीं अब सूर्यवंशी से पहले इसे रिलीज किया जा रहा है और यह बात सूर्यवंशी के मेकर्स ने भी नहीं सोची होगी।
सूर्यवंशी के मेकर्स अब अपनी फिल्म की रिलीज डेट जल्दी घोषित करना चाहते हैं ताकि कोई और फिल्म प्रोड्यूसर स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में अपनी फिल्म की रिलीज अनाउंस ना कर दे। जब जैसी स्थिति होगी तब वैसा निर्णय लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल तो रिलीज डेट अनाउंस करना सबसे पहली प्राथमिकता है।
रोहित शेट्टी की इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से है। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे इसमें सितारे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था। जल्दी ही फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट सुनने को मिल सकता है।