केजीएफ चैप्टर 2 ने इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। फिल्म की सफलता हैरान कर देने वाली है। हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और कन्नड़ सुपरस्टार यश का स्टारडम सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन हैं जो दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर रहे हैं। पेश है ऐसे 5 सीन जिस पर सर्वाधिक तालियां और सीटियां सुनने को मिली।
अंगार बनी मशीनगन से सिगरेट सुलगाना
रॉकी पुलिस स्टेशन अपना सोने का बिस्किट लेने के लिए जाता है। बाहर निकल कर वह पुलिस स्टेशन पर M2 machine gun से अंधाधुंध फायरिंग करता है। यह सीन पूरी फिल्म में सबसे धमाकेदार है। हजारों गोलियां दागने के बाद अंगार बन चुकी एम2 मशीनगन से रॉकी जब अपनी सिगरेट सुलगाता है तो रोमांच के मारे दर्शक चीखने लगते हैं।