अजय देवगन ने भले ही सौ करोड़ या दो सौ करोड़ क्लब के लिए ज्यादा फिल्में नहीं दी हो, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं। अजय की फिल्मों का बजट सीमित होता है इसलिए कम बजट में भी उनकी फिल्में सफल हो जाती हैं। 100 करोड़ या ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो अजय की इसमें 9 फिल्में शामिल हैं, लेकिन इनमें से 3 ऐसी हैं जिसमें अजय ने कैमियो किया है। जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी, सूर्यवंशी और आरआरआर। इसलिए इन फिल्मों की कामयाबी में अजय का बहुत बड़ा योगदान नहीं माना जा सकता। इस लिहाज से अजय की 6 फिल्में ऐसी हैं जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया और जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं। ये फिल्में इस प्रकार हैं:
अजय देवगन की 100 करोड़ प्लस का कलेक्शन करने वाली मूवी लिस्ट
1) गोलमाल 3 (2010)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.06 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.06 करोड़ रुपये
2) बोल बच्चन (2012)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 100.05 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 100.05 करोड़ रुपये
3) सिंघम रिटर्न्स (2014)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 140.15 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 140.15 करोड़ रुपये
4) गोलमाल अगेन (2017)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 205.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 205.50 करोड़ रुपये
5) टोटल धमाल (2019)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 150.07 करोड़ रुपये
6) तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 276.90 करोड़ रुपये
अजय के कैमियो रोल वाली सौ करोड़ क्लब में शामिल फिल्में:
1) सूर्यवंशी (2021)
2) गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)
3) आरआरआर (2022)