PR
पिछले दो-तीन माह में मोदी के जीवन पर आधारित दर्जनों किताबें बाजार में आ चुकी हैं, लेकिन हिन्दुस्तानी की किताब विशुद्ध पत्रकारीय दस्तावेज है। प्रकाश जी के मुताबिक मोदी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेंगे मुझे भी असंभव लगता था, लेकिन यह चमत्कार हो गया। यह नरेन्द्र मोदी का का तिलिस्म ही था, जिसने विरोधियों का पत्ता साफ कर दिया। उन्होंने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। भाजपा के बड़े बड़े नेताओं को भी।

PR
वे कहते हैं कि मोदी की उपलब्धि हिमालय को पिघलाकर उसकी जगह से हटाने जैसा दुष्कर कार्य था, जो उन्होंने कर दिखाया। इस कार्य में हर जगह बाधाएं थीं। पार्टी में विरोधी स्वर थे। गुजरात में, देश में, विदेश में भी मोदी विरोधी प्रचार आंधी थी, जिसे उन्होंने अपने पक्ष में आई सुनामी में तब्दील कर दिया।
एक साधारण घर में जन्मे और बचपन में चाय बेचने वाले ने जो काम कर दिखाया, वह न केवल कड़ी मेहनत का नतीजा है, बल्कि सही रणनीति, मीडिया मैनेजमेंट, सोशल एक्टिविज्म, वाकपटुता, भाषण देने कला, सादगी, भविष्य की योजनाओं का सही-सही निर्धारण, सही टीम का चयन आदि खूबियों का समन्वय है। प्रकाश हिन्दुस्तानी ने इस पुस्तक को लिखने के लिए नरेन्द्र मोदी की वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया, टीवी न्यूज चैनल, अखबार आदि की मदद ली है