इस आयोजन के दौरान पूर्णिया (बिहार) की अनुकरणा को पहला रनर-अप और मुरादाबाद की निधि गुप्ता को दूसरा रनरअप घोषित किया गया था। यह आयोजन दो दिनों तक चला जिसमें इंटरव्यू, फिटनेस वियर, एथनिक वियर और इवनिंग गाउन के दौर रखे गए थे।
फिनाले के इस शो के मुख्य अतिथि सुभाष राजदान थे जिन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान अवॉर्ड 2013 दिया गया था। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा और पाकिस्तान की फिल्म स्टार रीमा खान मौजूद थीं जिन्होंने प्रतियोगियों की खूबियों का फैसला किया था।