FILE
उन्होंने दावा कि मैंने बयान बिहार के हित में दिया है और मैं गलत बात का समर्थन नहीं करूंगा। फिल्म स्टार के बयान से जहां भाजपा में उनके साथी दुखी हैं वहीं जदयू नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं।
भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने बुधवार को ही शत्रुघ्न के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि इस बयान से पार्टी को नुकसान हो रहा है, यह अनुशासनहीनता है, पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था और कहा था कि उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठता। (एजेंसी)