FILE
उन्होंने कहा कि हम प्राकृतिक आपदा को रोक नहीं सकते, हालांकि आपदा के बाद हम बचाव और राहत अभियानों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। जवान मुश्किल परिस्थितियों में लोगों को बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। उनका काम वातानुकूलित कमरों में बैठना और समाचार पत्रों के लिए लिखने जैसा नहीं है।
चिदंबरम ने समन्वय की कमी के कारण बाढ पीड़ित इलाकों में राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न होने संबंधी रिपोर्टों का जिक्र करते हुए मीडिया से कहा कि वह जवानों की कोशिशों को कम करके न आंकें।
उन्होंने रविवार शाम अपने शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र में कराईकुडी के निकट अमरावतिपुदुर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) परिसर की चौथी रिज़र्व बटालियन को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद यह बात कही। (भाषा)