वर्ष की हिट फिल्में चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। ए जवानी है दीवानी फिल्म कमाई के मामले में तो हिट रही, लेकिन लोगों ने इसे लोकप्रियता की दौड़ में सबसे निचले पायदान पर रखा। इसे मात्रा 2.05 फीसदी वोट ही मिले। द लंच बॉक्स और मद्रास कैफे आठवें और नौवें स्थान पर रहीं। और भी पढ़ें : |