वर्ष 2013 का बॉलीवुड का सबसे लोकप्रिय अभिनेता कौन है? जी हां, निर्विवाद रूप से दबंग अभिनेता सलमान खान लोकप्रियता की दौड़ सबसे आगे रहे। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान उनसे काफी पीछे रहे। सलमान खान को जहां 28.67 प्रतिशत वोट मिले, जबकि शाहरुख को 19.30 फीसदी लोगों ने पसंद किया।
वर्ष के आखिरी दिनों में धूम मचा चुके आमिर खान तीसरे स्थान पर रहे। रणबीर कपूर को 10.89 लोगों ने अपना वोट दिया, जबकि कृष-3 जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले ऋतिक रोशन इस सूची में पांचवें स्थान पर रहे। जॉन अब्राहम इस सूची में सबसे नीचे रहे।