रमजान के महीने के मौके पर दी गई, इस दावत में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न हॉल में इबादत की। इसके बाद वे अशोक हॉल में एकत्रित हुए जहाँ शरबत और खजूर परोसे गए।
बाद में केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, एसएम कृष्णा, वीरप्पा मोइली और पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त रिफत मसूद को बैंकेट हॉल में रात्रि भोज दिया गया।